गोंदिया-श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित जे.एम. वी. इंग्लिश प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोच मनीष माथरे तथा मैनेजर के रूप में अनिल सहारे के मार्गदर्शन में आगरा में राष्ट्रीय हैमर बॉल स्पर्धा में अपना कौशल दिखाकर शाला के छह विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इनमें आदित्य पटले,पार्थ दोनोड़े, अबीर गुप्ता, मल्हार शेवाले, समरजीत मच्छीरके, रमन क्षत्रिय इनका समावेश है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शालेय क्रीड़ा शिक्षक मनिष माथरे, गीता खीरेकार को दिया। संस्थाध्यक्ष प्रफुल पटेल, उपाध्यक्ष जयेश पटेल, सचिव अजय वडेरा, सहसचिव विजयकुमार जोशी, चंद्रेशभाई माधवानी, संस्था के सभी गणमान्य सदस्य, मुख्याध्यापिका श्रीमती रेणुका जाडेजा व समस्त शिक्षकवृंद तथा कर्मचारिगणों ने शुभकामनाएं दी।