विद्युत विभाग का वरिष्ठ टेक्नीशियन, 6 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार..गोंदिया एसीबी की कार्रवाई

0
623
गोंदिया।  अपने घर में आरओ प्लांट लगाकर व्यवसाय कर रहे तथा प्लांट के कंप्रेशर मशीन को विद्युत मीटर से लगाकर चलाने पर शिकायत कर्ता से विद्युत विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन द्वारा बिजली चोरी की कार्रवाई न करने के एवज में 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगने व उसे लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो गोंदिया द्वारा रंगेहाथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले पर बताया गया कि आरोपी सुनील गोमन रहांगडाले उम्र 37, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी नवेगावबान्ध, उपविभाग अर्जुनी मोरगांव जिला गोंदिया में वर्ग 4 का वरिष्ठ टेक्नीशियन है। शिकायत कर्ता ने घर पर स्थित आरओ प्लांट लगाया है तथा उसके लिए अलग से मीटर लिया हुआ है। अप्रैल 2020 में आरओ प्लांट के कंप्रेशर मशीन में तकनीकी खराबी आने से कूलिंग ज्यादा हो रही थी, जिससे बिजली खर्च भी ज्यादा बढ़ रहा था। ज्यादा बिजली खपत को रोकने शिकायत कर्ता ने कॉम्प्रेशर को डायरेक्ट मीटर से जोड़ दिया।
12 सितंबर को आरोपी सुनील राहंगडाले विद्युत बिल देने प्लांट पर आया। उसने मीटर की जांच की तो उसे कॉम्प्रेशर का तार मीटर से लगा दिखाई दिया  इस पर शिकायत कर्ता से उसने कहा, तुम बिजली की चोरी कर रहे हो। तुम पर कार्रवाई होगी तो 1 लाख रुपये का दंड वसूला जाएगा।अगर कार्रवाई से बचना है तो, मुझे 7 हजार की रिश्वत दो। शिकायत कर्ता की इस रकम को देने की जरा भी इक्छा ना होने पर उसने गोंदिया के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) को 21 सितंबर को शिकायत दर्ज की।
22 सितंबर 2020 को इस शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो गोंदिया की टीम ने रिश्वत मामले में जांच पड़ताल पूर्ण कर आज  नवेगावबान्ध में पंचों के समक्ष कार्रवाई कर आरोपी को जोड़तोड़ कर 6 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। तथा आरोपी के खिलाफ नवेगावबान्ध थाने में कलम 7 ला.प्र. का. 1988 (सुधारित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया।
कार्यवाही को पुलीस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पोलीस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार, ला.प्र.वि., नागपूर के मार्गदर्शन में पोलीस उप अधिक्षक रमाकांत कोकाटे, सहा.फौ. विजय खोब्रागडे, शिवशंकर तुंबळे, पो.हवा. प्रदिप तुळसकर, राजेश शेंद्रे, नापोशि. रंजित बिसेन, डिगांबर जाधव, नितीन रहांगडाले, राजेंद्र बिसेन, मनापोशि, गिता खोब्रागडे, वंदना बिसेन, चालक देवानंद मारबते एवं सभी ला.प्र.वि, गोंदिया ने किया।