गोंदिया-कुछ ही दिनों में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उसके पूर्व ही संभावित उम्मीदवारों ने सहारवानी जिला परिषद क्षेत्र में अपना जनसंपर्क बढ़ा दिए हैं। सहारवानी जिला परिषद क्षेत्र जनरल होने से दिग्गज भी इस क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए इ’छुक नजर आ रहे हैं। इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से केवलराम बघेले, डा. श्रीप्रकाश रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोरेश्वर कटरे, संजय टेंभरे, संतोष रहांगडाले, रमेश ठाकुर, अनंत ठाकरे, कांग्रेस की ओर से जितेंद्र कटरे संभावित उम्मीदवार के तौर देखा जा रहा हैं। किस उम्मीदवार बनाया जाय इसका मंथन भी पार्टियों में शुरु हो चुका है। कहा जा रहा है कि जनविकास आघाड़ी भी अपने उम्मीदवार उतारने के लिए नुक्कड सभाये ले रही है । यदि जनविकास आघाड़ी चुनाव लड़ेगी तो सबसे अधिक नुकसान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को पहुंच सकता है।
इसी प्रकार सहारवानी पंचायत समिति जनरल सीट होने से वहां पर भी दिग्गज चुनावी मैदान में उतरने के लिए आतुर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा विनोद पटले, विनोद ठाकरे एवं राजकुमार यादव इनमेसे एक को उतारना चाहती है। कांग्रेस से योगेश पारधी, वट्टी तो राकांपा की ओर से संभावित तुकाराम गौतम, मनोहर ठाकरे इनमेसे एक को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। गणखैरा पंचायत समिति में महिला जनरल सीट होने से भाजपा की ओर से संभावित उम्मीदवार के तौर पर एकमात्र चित्रकला चौधरी का ही नाम सामने आ रहा है। जबकि इस क्षेत्र में पार्टी की अनेक महिलाएं चुनाव लडऩे के लिए तैयार है। बताया गया है कि वर्ष 2015 के गणखैरा पंस चुनाव में भाजपा के जनबंधु ने कांग्रेस के राजेंद्र राहुलकर को 700 मतों से पराजीत किया था। इसी प्रकार सहारवानी पंचायत समिति में भी भाजपा का वर्चस्व रहा था। जिसमें माधुरी टेंभरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तृप्ती रहांगडाले को 800 मतों से हराया था। उसी प्रकार सहारवानी जिला परिषद में भाजपा की रोहिणी वरखड़े ने कांग्रेस की आरती चौहारे को 1200 मतों से मात दी थी। उपरोक्त चुनावी समीकरणों को देखते हुए कहा जा रहा है कि सहारवानी जिला परिषद क्षेत्र में भाजपा का वर्चस्व अधिक है।