वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा
गोंदिया। चिल्हाटी पंचायत के सरपंच प्रकाश पटले व मोहगाव प्राथमिक आरोग्य केंद्र की स्टॉप नर्स श्रीमती प्रमिला पटले की बेटी कु.अश्विनी पटले ने NEET परीक्षा 2020 में 620 अंक अर्जित कर शानदार उपलब्धि अर्जित की है। कु.अश्विनी पटले को बधाई प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।