केंद्र सरकार ने करदाताओं को बड़ी राहत दी है। जानकारी मिल रही है कि सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। CBDT ने दी जानकारी केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जानकारी मिल रही है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। सीबीडीटी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि करदाताओं की सहूलियत के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब करदाता अपना रिटर्न 31 दिसंबर 2020 तक भर पाएंगे।
इनके लिए 31 जनवरी 2021 तक बढ़ी तारीख इसके अलावा सीबीडीटी ने ऑडिट करवाने वाले करदाताओं के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख दो महीने के लिए बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि जिन लोगों को अपना अकाउंट ऑडिट करवाना है, वो अपना इनकम टैक्स रिटर्न 31 जनवरी 2021 तक भर पाएंगे।