“पोवारी उत्कर्ष” पत्रिका का ७ नवंबर को ऑनलाईन विमोचन

0
266

गोंदिया,दि.25 अक्तुबंरः राष्ट्रिय पोवारी साहित्य, सामाजिक उत्कर्ष संस्था द्वारा दि. ७ नवंबर २०२० को “पोवारी उत्कर्ष” पत्रिका का ऑनलाईन विमोचन किया जा रहा है। यह पुस्तिका पुर्ण रुप से सामाजिक साहित्य, इतिहास, संस्कृती, कला, रितिरिवाज, त्योहार, पोवारी शब्दकोश, व्यक्तित्व परिचय, आदी की पुनरावृत्ती करती है। १३९ पृष्ठ की यह किताब संछिप्त रुप मे समाज की यादें दि. ७ नवंबर को आपके समक्ष रखने जा रही है। यह पुस्तिका pdf एंव पुस्तिका इन दो प्रारुपो मे निशुल्क उपलब्ध होगी,ऐैसी जानकारी राष्ट्रीय पोवारी साहित्य सामाजिक उत्कर्ष संस्था के सचिव सोनू भगत ने दी है।