मुंबई,दि.26ःमहाराष्ट्र में शिवसेना चीफ और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब एक साल हो गया है। जिस दिन मैं सीएम बना, उसी दिन से कहा जा रहा था कि राज्य सरकार टॉपलेस हो जाएगी। मैं चुनौती देता हूं और कहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो करिए और दिखाओ। इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है, हम महाराष्ट्र में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं? वे कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बाला साहब ठाकरे से अलग है। आपका हिंदुत्व घंटियों और बर्तनों पर चढ़ने के बारे में है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है। बर्तन बजाने वाली बात को पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है।शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को बदनाम करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को नशेड़ियों का राज्य होने का माहौल बनाया गया.हमारे आंगन में तुलसी का का वृंदावन है, गांजा का नहीं.उन्होंने कहा कि हम किसी के पीठ पर वार नहीं करते हैं, लेकिन यदि कोई पीठ में खंजर घोंपने की कोशिश करता है तो उसकी आंत निकाला लेते हैं.दशहरा रैली के जरिए उद्धव ने बिहार के मतदाताओं से भाजपा को हराने की भी अपील की।
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के साथ पीएम मोदी ने कोरोना के बीच कर्मवीरों के उत्साह को बढ़ाने के लिए लोगों से थाली, शंख आदि बजाने की अपील की थी। सीएम उद्धव ठाकरे के अलावा दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, यहां से सब कुछ ‘महा’- महा अगाड़ी, महाराष्ट्र आदि होगा। यदि यह ‘महा’ दिल्ली की ओर बढ़ता है तो आश्चर्यचकित ना हों। बीते वर्ष मैंने कहा था, इस साल हम शिवसेना के मुख्यमंत्री होंगे और देखेंगे, यह हो रहा है। यह सरकार अपना 5 साल का पूरा कार्यकाल पूरा करेगी।