जिले के किसानों व नागरिकों के समग्र विकास हेतु कटिबद्ध-सांसद प्रफुल पटेल

0
76
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

विनोद सुरसावंत,ककोडीः सांसद प्रफुल पटेल ने अपने जिले के जनसंपर्क दौरे के कार्यक्रम के तहत रविवार 1 नवम्बर को ककोडी (ता.देवरी) में तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा बबलू भाटिया के निवास पर आयोजित सभा में परिसर के नागरिकों व पक्ष पदाधिकारीयो से भेंट कर चर्चा की व स्थानिक समस्याओं पर नागरिकों किसानों से संवाद साधा । सांसद श्री पटेल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुवे कहा कि जिले के किसानों व जन सामान्य की परेशानियों के निराकरण के लिये वे तथा पक्ष के सभी पदाधिकारी कटिबद्ध है । पक्ष के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव को देखते हुए सक्रिय व एकजूट होकर कार्य करने की बात भी उन्होंने कही । आज की बैठक में प्रमुखता से विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, रमेश ताराम, सुनील फुंडे, गंगाधर परशुरामकर, सी के बिसेन, गोपाल तिवारी, कैलाश अग्रवाल,सुमन बिसेन, अर्चना ताराम, चंद्रपाल सहारे, फगनु कल्लो, बबलू भाटिया, प्रहलाद भोयर,पार्वता चंदेवार, मनीष मोटघरे, अमरदास सहित अन्य उपस्थित थे ।
आज इस सभा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता देवधर कुँवर दादरा, बिसेलाल गुरुपंच, त्रिलोकसिंग चौहान, रतनलाल मेहर, सुरेश शनिचर, रवि इंगले, शत्रुघन झपटमार, हेमू बंसोड़, संतोष मड़ावी, दुर्गाप्रसाद बाविस्कार, रामसिंग गंगाकचूर, लखनदास सावरसाठी, टीकमदास सावरसाठी, कीर्तन मरइ, रामलाल हलामी, चौकेश सोनकलीहारी, शांतुदासजी, विजय अम्बादे, कमलेश मेहर, श्रीराम हटवार व अन्य ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया ।