गोंदिया:सांसद प्रफुल पटेल के निवास स्थान पर आज गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभापती चुन्नीभाऊ बेंद्रे ने सांसद प्रफुल पटेल की उपस्थिती में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया । सांसद पटेल ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर श्री बेंद्रे का पक्ष में स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, तुमसर विधायक श्री राजुभाऊ कोरेमोरे, शहर अध्यक्ष अशोक सहारे, कृ.उ.बा.समिती के संचालक अखिलेष सेठ व अन्य उपस्थित थे ।
Home हिंदी खबरे सांसद पटेल के समक्ष कृ.उ.बा.समिती के सभापती चुन्नीभाऊ बेंद्रे का राष्ट्रवादी काॅंग्रेस...