
गोरेगाव,8 अक्तुंबरः- गोंदिया जिले में इस वर्ष वापसी की बारिश के चलते बड़े पैमाने पर धान की फसल को नुकसान हुआ है।जिससे उत्पादन में कमी आने के साथ ही मावा तुड़तुड़ा कीड़ा से फसल बर्बाद हो गई है। जिसके लिए किसानों को प्रति हेक्टर 20 हजार रुपए नुकसान भरपाई देने की मांग का ज्ञापन कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रेखलाल टेंभरे ने जिलाधिकारी, तहसीलदार को दे कर मांग की है। इस अवसर पर छन्नूलाल चोरीवार, संजय बारेवार ,अकुड़ा बघेले, राजेश कटरे ,भागवत मेश्राम, हेमराज बिसेन, निशांत खोबरागड़े, शेखर राहंगडाले, नामदेव मेश्राम, गजानन कटरे, दुर्गा प्रसाद चौरीवार उपस्थित थे।