गोंदिया. गणेश नगर रोड, गोंदिया में एल. आई. सी विकास अधिकारी अतुल बेदरे के रिक्रूटमेंट, ट्रेंनिग व प्रीमियम कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन एल. आई. सी. के वरिष्ट शाखा प्रबंधक एम. रंगनाथन के हस्ते शाखा प्रबंधक श्री खेवले के आतिथ्य में संपन्न हुआ. इस सेंटर में एजेंट रिक्रूटमेंट ट्रेनिग, प्रीमियम कलेक्शन व पॉलिसी संबंधी अन्य सेवायें उपलब्ध होंगी. श्री रंगनाथन ने कहा कि नागरिकों के साथ ही एलआईसी अभिकर्ताओं को भी इस रिक्रूटमेंट, ट्रेंनिग व प्रीमियम कलेक्शन सेंटर से अच्छी सुविधा मिलेगी. ईश्वरदास मुंगुसमारे, एन.एल.बिसेन, नामदेव रहिले, प्रदीपकुमार रावत, सुरेश कावले, सोमेश्वर गौतम, नरेंद्र एस.बिसेन, राहुल तिरपुडे, जितेंद्र लिल्हारे, देवेंद्र तुरकर, रामनाथ पांचे, बी.एम.बिसेन व महेश ठवरे आदि उपस्थित थे. सभी उपस्थितों का श्री अतुल बेदरे ने आभार माना.