कातुर्ली- दि 18-गोंदिया से 15 किमी दूरी पर स्थित ग्राम कातुर्ली में गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ लष्मी पूजन के दिन प्राचीन ढाल की पूजा कर व गाँव के पटेल सुभाषचंद्र ठाकुर के निवाशस्थान पर भैसो का पूजन कर किया गया ।
तत्पच्यात गोवर्धन पूजन के दिन समस्त ग्रामवासी अपने अपने जानवरो के साथ बाजार चौक में जमा हुवे व वहां आदिवासी गोवारी सेवा समिति के अधिकारी रूपचंद शेन्द्रे,हरिचंद शेन्द्रे,देवचंद शेन्द्रे,रामु शेन्द्रे के नेतृत्व में काली मैय्या की पूजा की गई व कुछ किसानों की गायों को खेलाया गया साथ ही दो वर्ष से कम उम्र के बालको का गोबर से तिलक किया गया। उसके बाद सभी ग्रामवासी ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष सुहर्षचन्द्र ठाकुर के निवाशस्थान में उपस्थित हुवे वहाँ चमरू राउत,भिवराम सहारे, फुलीचंद राउत व आदिवासी गोवारी समाज के अन्य सदस्यों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए व अंत मे ठाकुर परिवार की और से सभी को पान वितरित किया गया व एक सामूहिक फोटोग्राफ खिंचा गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम में गाँव के सरपंच,उपसरपंच,पुलिस पाटिल व गाँव के विविध मान्यवर सदस्य एवं आदिवासी सेवा समिति के सभी सभासद उपस्थित थे।