मलेरिया जांच व जनजागृति अभियान 25 से 31 अगस्त तक जिला मलेरिया विभाग ने शुरू की मुहिम

0
64

गोंदिया। गोंदिया शहर में मलेरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला मलेरिया विभाग द्वारा 25 से 31 अगस्त तक विशेष मलेरिया जांच अभियान शुरू किया है। जिसमें मलेरिया के मरीजों की जांच कर जनजागृति की जाएंगी ।
गौरतलब है कि मानसून के दौरान मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मलेरिया व डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग द्वारा 25 से 31 अगस्त तक आशा सेविकाओं के माध्यम से पूरे शहर में विशेष जांच अभियान वह जनजागृति शुरू की है जिसमें बुखार के मरीजों की तत्काल आरडीके जांच की जाएंगी जिससे मलेरिया के मरीजों की पहचान हो सके वह उनका उपचार शुरू किया जा सके, इसके लिए जिला मलेरिया विभाग द्वारा पूरे शहर में 58 आशा सेविकाओं को कार्य पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही शहर के स्लम एरिया व पिछड़े क्षेत्र में विशेष रुप से यह अभियान चलाया जा रहा है तथा जहां बारिश के पानी वह गंदा पानी जमा होने का मामला सामने आने पर वहां पर पानी की सफाई करने वह पानी की सफाई ना होने पर दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है इसके साथ ही जिला मलेरिया विभाग द्वारा मच्छर नाशक दवाइयां नगर परिषद प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है जिससे जल्द ही पूरे शहर में फॉकिंग की जाएंगी इस प्रकार की जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ वेदप्रकाश चौरागढ़े द्वारा दी गई है।