सांगली जिले में बाढ़ का भयंकर प्रलय, बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद हेतु गोंदिया शिवसेना जिलाप्रमुखने पहुँचाई सामग्री

0
44

प्रतिनिधि। 27 अगस्त
गोंदिया। राज्य के सांगली जिले में मूसलाधार बारिश के चलते अनेक क्षेत्र, गाँव बाढ़ के भयंकर प्रकोप से प्रभावित हुए है। अनेक लोगों के इस बाढ़ की चपेट में आने से जान चली गई, वही हजारों फंसे लोगों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तथा राहत सामग्री पहुँचाने शिवसेना के गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल व जिलाप्रमुख संजय विभूते के नेतृत्व में शिवसैनिक जीतोड़ प्रयास कर रहे है।

इस नैसर्गिक आपदा पर गोंदिया से शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने आगे आकर सांगली में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत व मदद हेतु यहां से चावल की बोरियां भेजकर मदद प्रदान की है।

जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे द्वारा भेजी गई रसद सामग्री को सांगली शिवसेना जिलाप्रमुख संजय विभूते के सुपुर्द की गई। इस दौरान गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल भी प्रमुखता से उपस्थित होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।