Home हिंदी खबरे किन्ही के ग्राम पंचायत सदस्यों का चाबी संगठन में प्रवेश

किन्ही के ग्राम पंचायत सदस्यों का चाबी संगठन में प्रवेश

0

**विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व को स्वीकारते हुए चाबी संगठन का थामा दामन

गोंदिया- पिछले कुछ दिनों पहले ही ग्राम किन्ही के ग्राम पंचायत सदस्यो का राष्ट्रवादी में प्रवेश हुआ था | मगर विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व को स्वीकारते हुए उन्होंने चाबी संगठन में घर वापसी कर ली है | विधायक विनोद अग्रवाल ने ग्राम पंचायत सदस्य रौशनी रोशनलाल कहनावत, डूडुराम कहनावत ग्राम पंचायत सदस्य, इन्हें दुप्पटा पहनाकर पार्टी में प्रवेश लिया | विधायक विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में विगत अनेक दिनों से लगातार प्रवेश हुए है साथ ही इस अवसर पर जनता की पार्टी (चाबी संगठन) के अध्यक्ष भाउराव उके, हिरामन डहाट, शालीकराम हरिनखेड़े, इसुलाल कहनावत, विक्की बघेले, प्रवीण बघेले, नोकलाल कहनावत, रविन्द्र खांडेकर, संतोष डहाट, चैनलाल मात्रे, दशाराम कहनावत, हंसराज खरे, सुंदरलाल कहनावत, शिवप्रसाद खरे, इत्यादी इस अवसर पर उपस्थित थे | गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने दावा किया है की नागरिको को होनेवाली मुलभुत समस्याओ को हमारे इस नेतृत्व में आभास नही होगा इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेगे | अच्छी से अच्छी सडको का निर्माण, पीने के पानी की योग्य सुविधा, शिक्षा का स्तर, अच्छे स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा, युवाओं के लिए रोजगार के हेतु, महिलाओ के लिए स्वयंरोजगार के लिए मार्गदर्शन, किसानो की समस्या जैसे अनेक कामो को उन्होंने २ वर्षो में सफलतापूर्वक करने में सफलता हासिल की है |

विधायक विनोद अग्रवाल सदैव जरुरतमंदो की मदद के लिए संबधित विभाग से पाठपुरावा कर उन्हें न्याय दिलाने हेतु अग्रसर रहते है | उन्होंने हर संभव प्रयासों को अभी तक सफल अंजाम दिया है | नागरिको की छोटी से छोटी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए उच्च स्तर तक पाठपुरावा कर अनेक नागरिको की समस्या का निराकरण उन्होंने किया है | जनता उनके इन कार्यो से भले भाँती वाकिब है और उनके इन्ही कार्यो से उनकी पहचान जनता के सेवक के नाम से चर्चित है |

Exit mobile version