नवरगांवकला के गिरिघाट तीर्थ स्थल के विकास के लिए सदैव प्रयासरत – विधायक विनोद अग्रवाल  

0
28

गोंदिया — गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम नवरगाँवकला में विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते  जनसुविधा योजना के तहत 5.00 लाख सभागृह का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ | इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनता की पार्टी के अध्यक्ष भाउराव उके, महामंत्री मुनेश रहांगडाले, सुभाष मुंदडा सामाजिक कार्यकर्ता, रतन वासनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, फिरोज बंसोड आसोली जि.प.प्रमुख चाबी संघटन, सुरेश गजभिये, बिसराम चौधरी, भाउलाल तरोने, राकेश कुंभलवार, मानिकलाल गडपायले, कुवरलाल बहेकार, भाकचंद हरिनखेड़े, सोमाजी हत्तीमारे, राजकुमार महारवाडे, नितेश गडपायले, भोजराज बावनकर, चिंतामन हरिनखेड़े, भैयालाल ठाकुर, छोटेलाल ठाकुर, वासुदेव वाढई, आत्माराम वाढई, शोभेलाल गजबे, अशोक राउत, हंसराज गडपायले, बकवंतराव खोटेले, सुरेंद्र कांबडे, राजकुमार पंधरवार, तेजराम फुंडे, शोभेलाल ठाकुर, दुपारे सर, रामलाल महारवाडे, प्रकाश चुटे, जयलाल कुंजाम, उमेद हरिणखेड़े, हनेंद्र राखडे, शैलेश बहेकार, रामेश्वर फुंडे, वसंता बोहरे, रामेश्वर ब्राम्हणकर आदि इस अवसर पर उपस्थित थे |  ग्राम नवरगाँवकला में भूमिपूजन के आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा की नवरगाँवकला के गिरिघाट तीर्थ स्थल के विकास के लिए सदैव मै प्रयासरत रहूँगा ऐसा आश्वासन दिया और कहा की नवरगाँवकला गिरिघाट तीर्थस्थल को क श्रेणी का दर्जा दिलाने के लिए मै भरपूर प्रयास करुगा | साथ ही गाँव के सर्वांगीण विकास के लिए मै निरंतर प्रयास कर युवावो के लिए जिम साहित्य, खेल के लिए मैदान, तीर्थस्थल का सौंदर्यीकरण जैसे अनेक विकासकामो के लिए सतत प्रयास करता रहूँगा  ऐसा भी आश्वासन दिया |  विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिए निधी की कभी कमी नहीं होगी. मुझे अपने वादे पर विश्वास है कि मैं लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और नवरगांव के लोगों की समस्याओं को हल करने में अपनी भूमिका निभाऊंगा। जनता ने मुझे जनता के विधायक के रूप में सम्मानित किया है। मैं इसके लिए दिए गए वचनों और वादों को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने नवरगांवकला के नागरिकों को भूमि पूजन के अवसर पर हमेशा प्रयत्नशील रहने का दावा किया है |