विधायक विनोद अग्रवाल के पृतक गाँव छपारा में अग्रवाल समाज ने किया सत्कार

0
73

गोंदिया- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल २ सितंबर गुरूवार शाम को जबलपुर रोड़ लूघरवाड़ा पर स्थित  अग्रसेन भवन सिवनी में अग्रवाल समाज ने सत्कार किया गया । विधायक विनोद अग्रवाल का जन्म छपारा में हुआ था बाद में उनका परिवार गोंदिया (चांपा) में जाकर बस गया।  संघ व जनसंघ से जुड़े जमीनी कार्यकर्त्ता होने के बावजूद भी उन्हें भाजपा से टिकिट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की | जनता ने उनके जनहित के कार्य से प्रेरित होकर उन्हें अपना जनमत देकर उन्हें भारी बहुमतो से चुनाव जीताकर इतिहास दर्ज कराया है | विधायक विनोद अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव जीतकर जनता के दिल में अपनी जगह बनाकर जनता ने उन्हें जनता का सेवक के उपाधी से नवाजा है | जनता के सेवा में वह सदैव तत्पर रहते है |  विधायक विनोद अग्रवाल ने चुनाव जीतने के बाद अपने पृतक गाँव में पहली बार भेट दी  | इस अवसर पर उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया और साथ ही अग्रवाल समाज द्वारा उनका सत्कार किया गया | इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा सभी स्वाजातीय बंधुओ को किसी भी कार्य के लिए अपनी ओर से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही अग्रसेन भवन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, महासचिव नरेश अग्रवाल, सह सचिव तरुण अग्रवाल व कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठजन श्यामसुंदर खेमुका, हरिप्रसाद अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल व बड़ी संख्या में कार्य समिति सदस्य, महिला सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम को संचालित करने में अनिल खेमुका, अनिल बंसल, उमेश मोदी, अनिल अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही।