बोलेगांव ग्राम पंचायत में एक माह के भीतर ही ढह गया पक्की नाली निर्माण कार्य

0
29

-पंचायत पर निर्माण की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल

लांजी(श्रेयष तिडके)। ग्राम पंचायतों के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्य को लेकर अनेक बार शिकायतें आती है लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ हो और एक माह के भीतर ही निर्माण ढह जाए तो निर्माण पर सवाल उठना लाजिमी है। ऐसा ही नजारा लांजी जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बोलेगांव में सोमवार 13 सितंबर की सुबह देखने को मिला, जहां आवासटोला में बन रही पक्की नाली जो कि ढालेश्वर कावरे के मकान से राजेश्वर कावरे के मकान तक बनी हुई थी बारिश के ढह गई जो कि निर्माण के गुणवत्ताहीन होने को दर्शाता है तो वहीं अब उक्त नाली ढहने से गंदा पानी निकासी को लेकर ग्रामीणों में परेशानी की स्थिति निर्मित होगी, हालांकि पानी निकासी के लिए पंचायत को वैकल्पिक व्यवस्था करानी होगी। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी की माने तो उक्त निर्माण कार्य जिस ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है उसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।