बोलेगांव सामुदायिक स्वच्छता परिसर में बांधे जा रहे है मवेशी

0
19

=परिसर में गंदगी का अंबार उड़ा रहा स्वच्छता अभियान की खिल्ली
लांजी(श्रेयष तिडके)। जनपद मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम बोलेगांव में शासकीय संपत्ति पर ग्रामीणों के द्वारा मवेशी बांधे जा रहे है, ग्राम में सफाई बनाए रखने के लिए महिलाओं व पुरूषों हेतु जिस भवन का निर्माण सामुदायिक शौचालय के रूप में किया जाना चाहिए उस भवन के द्वार पर तथा परिसर में मवेशियों के शौच से गंदगी पसरी हुई है। सोमवार 13 सितंबर को ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी की माने तो विगत 9 माह से भी अधिक समय से यह भवन मवेशियों के बांधने की जगह बन चुका है। जबकि उक्त सामुदायिक स्वच्छता परिसर सुलभ शौचालय में ग्रामीणों को सुविधा देेने की बजाय मवेशियों को बांधने का अड्डा बना दिया गया है। बहरहाल ऐसी घटनाएं देश में चलाए जा रहे करोड़ों के स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ाती नजर आती है जबकि देश के प्रधानमंत्री से लेकर अधिकतर जनता सफाई के प्रति जागरूक दिखाई देती है।