देवरी तहसील को विकास के प्रभाव में लाने के लिए राष्ट्रवादी कॉंग्रेस को दे साथ- राजेंद्र जैन

0
41

सुभाष सोनवणे/चिचगड,दि.20 – देवरी तहसील के चिचगड की जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के सभागृह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के संगठन सभा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष विजय शिवनकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि देवरी तहसील वह चिचगढ जैसे पिछड़े क्षेत्र को विकास के प्रभाव में लाने के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों को क्षेत्र की जनता का सहयोग चाहिए तथा क्षेत्र के छोटे-छोटे कार्य प्रफुल्ल पटेल डीपीडीसी के माध्यम से कर सके इसके लिए क्षेत्र की जनता जिला परिषद व पंचायत समिति में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को विजई करें। तथा किसानों खेत मजदूर की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस निरंतर साथ में है तथा किसानों को धान का बोनस देने के आश्वासन की पूर्वता सांसद पटेल द्वारा की गई है। इसके विपरीत केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि कर जनता को लूट रही है। तथा यह लुटेरी सरकार साबित हुई है। केंद्र सरकार बढ़ी हुई कीमतों को कम कर सर्व सामान्य जनता के हितों का निर्णय लें। इस अवसर पर मनोहर चंद्रिकापुरे व विजय शिवनकर ने कहा कि सांसद प्रफुल पटेल द्वारा जो कार्य किए गए हैं। उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाए तथा जीप पर्यवेक्षक व बूथ समिति की सभा प्रत्येक ग्रामों में ली जाए तथा कार्यों का नियोजन कर प्रत्येक घरों तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की विचारधारा को पहुंचाने का कार्य किया जाए। आयोजित सभा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, रमेश ताराम, सी. के. बिसेन, पारबताबाई चांदेवार,केशव भुते, गोपाल तिवारी, फगनोगी कल्लो, इंदल अरकरा, भैयालाल चांदेवार, भाष्कर धरमसहारे, अमरदास सोनभोईर,सत्यवान देशमुख, बबलु भाटिया, दिलीप दुरुगकर, मुन्नाभाई अन्सारी, राजराम शिवनकर, सेवक बारसे, मनोहर राऊत, सुजित अग्रवाल, तेजराम मडावी, अर्चना ताराम, मिराताई कुंजाम, देवविलास भोंगारे, योगेश देशमुख, बबलुभाई पठाण, माधुरी शहारे, भोजसिंग कश्यप, राजेश बिंझलेकर, देऊजी धोटे, यादवराव सहारे, आरती जांगडे , मंहादेव श्यामकुवर, महेंद्र निकोडे, झुलनबाई नागपुरे, प्रह्लाद भोयर, चिंताराम नाईक,सुमित खुडसाम, नारद नाईक, प्रेमलाल चावर, सलमान देशमुख, प्रकाश देशमुख, दिलीप देशमुख, मोहनलाल धरत, प्रह्लाद सिंह गौर, जयेंद्र चाकार, रामेश्वर कपूर, दयाराम वाघाड़े, भीकाजी वाढई, जगह मोहुर्ले, कालिदास ठाकरे, खेमराज निकोडे, प्रह्लाद चौधरी, प्रह्लाद शेंडे, तरकडु निकोडे, वामन निकोडे, शिवलाल महूर्ले, किरण कोवे, सुन्दरबाई मेंढे, छाया मड़ावी, कविता ताई, सबीना शेख, गौरव शहारे, भास्कर मासरकर, खेमराज निकोडे, प्रह्लाद चौधरी, प्रह्लाद शेंडे, तरकडु निकोडे, वामन निकोडे, शिवलाल महूर्ले, किरण कोवे, सुन्दरबाई मेंढे, छाया मड़ावी, कविता ताई, सबीना शेख, गौरव शहारे, भास्कर मासरकर, रीना राउत, कांतिबाई , फूलवंती भैसा, सरिता धर्मगुडे, बयवंता सहारे, हेमलता मंडाले, किरण भोमड़े, सविता मरकाम, सविता देशमुख, जसवंता राउत, निर्मला येड़े, पुनाबाई सलामे, खेलन नागपुरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 अनेक कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश किया
सिदार सिंग बागतलवार, यशवंत भोगारे, कैलाश कोल्हारे, मनोज गौर, अनिल मडावी, पुसलाल गंगासागर, अनिल गावळ, जाकिर शेख, धनसिंग सलामे, देवानंद शहारे, शितल परिहार, प्रल्हाद चौधरी, खेमराज निकोडे, तरकडु निकुरे, वामण निकोडे, जगण माहुर्ले, भिकाजी वाढई,दसाराम वाघाडे, कालिदास ठाकरे, राजकुमार केराम, मुनेश्वर काटेंगे, माहंगुराम जामकाटे, धनसिंग सलामे, नरेश भोंगारे, शिवलाल कोवे, भरत डोंगर, किरण कोवे, कांताबाई गंगासागर, राजकुमार नेताम, प्रतिमा कोसरिया, सांताबाई गंगासागर, उर्मिला कोसरिया, अमरितबाई गंगासागर, सुनिता भोंगारे, फुलवंतीबाई सोनसर्वे, ब्रिजवंती बाई पुजारी, पुनमताई सलामे, सोनकुवर बाई बागतलवार, जगोतिनबाई बेसन, इशुभ भौतिक, मोहन घरत इनका समावेश है।