बेटे की मौत जांच एंव बोगस कर्ज से मुक्ति को लेकर खातिया का वासुदेव तावडे चढ़ा टावरपर

0
56

गोंदिया- तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खातिया निवासी वासुदेव रामू तावडे उम्र 55 वर्ष नामक किसान 14 अप्रैल गुरुवार की सुबह 4:00 बजे ग्राम के मोबाइल टावर पर चड गया तथा वहां से अपनी मांग पूरी ना होने पर कूदकर जान देने की धमकी दी।
उसकी प्रमुखमांग यह है कि वर्ष 2021 में आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत आमगांव में उसके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि यह सड़क दुर्घटना ना होकर उसकी हत्या है। तथा इस संदर्भ में फरियादी द्वारा आमगांव पुलिस थाने में अनेकों बार निवेदन देकर मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की लेकिन किसी भी प्रकार का सहयोग ना मिलने व निष्पक्ष जांच नहीं होने के चलते, इसके साथ ही वर्ष 2009 में सेवा सोसायटी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 40000 का कर्ज लिया गया है जो अब बढ़कर 114794 हो चुका है जबकि वह कर्ज उसने लिया ही नहीं वह इसके बाद लिए गए कर्ज को कर्ज की माफी भी हो चुकी है इन गंभीर समस्या को लेकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो इस घटना की सुचना तत्काल रावणवाड़ी पुलिस थाने को दी गई जहां पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही गोंदिया अग्निशमन दल के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। तथा गोंदिया के उपविभागीय पोलीस अधिकारी ताजने द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फरियादी से चर्चा कर टावर से उतरने का निवेदन किया किंतु टावर पर चढ़े तावड़े द्वारा जब तक गोंदिया की जिलाधिकारी व विधायक घटनास्थल पर नहीं आते तथा उसे न्याय नहीं मिलता तब तक मोबाइल टावर से वह नहीं उतरेगा ऐसा उसने जिद पकड़ रखा है तथा समाचार लिखे जाने तक वह टावर से नहीं उतरा था।