आयुष्यमान भारत योजना से सभी को स्वास्थ लाभ:खा.नेते

0
28

# स्वास्थ शिबीर मे मारीजो ने लिया लाभ
# जनता के सेवा कार्य से बढेगा भारत

आमगाव:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आयोजित स्वास्थ शिबीर कार्यक्रम ग्रामीण रुग्णालय मे आयोजित किया गया।
आयोजित शिबीर के अध्यक्षता सांसद अशोक नेते ने की ।इस अवसर पर पूर्व विधायक भेरसिंह नागपुरे,पूर्व जिल्हा परिषद अद्यक्ष विजय शिवणकर,जिल्हा परिषद सदस्य हनवत वट्टी,पंचायत समिती सदस्य सुनंदा उके,गौतम,नोहर पारधी,मडावी ,घनश्याम अग्रवाल, यशवंत मानकर, नरेंद्र बाजपेई,राकेश शेंडे,पिंटू अग्रवाल,उत्तम नंदेश्वर, कांशीराम हुकरे,राजू पटले,मोहिनी निंबार्ते,एवं डॉ.भाग्यश्री शिंदे, आरोग्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम दीप पूजन कर प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर सांसद नेते ने आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर देश मे सभी ग्राम तालुका मे सभी नागरिक स्वास्थ हो इस ध्येय को लेकर देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी
ने जन आरोग्य शिबीर के द्वारा मुफ्ट मे आरोग्य लाभ हेतू आयोजन का संकल्प लिया है ।इस अवसर पर स्वास्थ लाभ के लिये आयुष्यमान भारत योजना जनता के लिये वरदान साबीत हुई है।केंद्र सरकार ने अनेक योजना के माध्यम से जनता के सेवा का संकल्प पुरा कर रहे है,आयोजित शिबीर के माध्यम से जनता ने स्वास्थ्य लाभ लेना चाहीये यह मत नेते ने वेक्त किया।