रमजान ईद के खुशनुमा पर्व पर गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस ने दी बधाई

0
24

पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने मुस्लिम समाज भाईयों को गुलाब का फुल भेंट देकर ईद की बधाई दीं

गोंदिया,दि.03ः- रमजान ईद के खुशनुमा पर्व पर सभी मुस्लिम समाज भाईयों एवं तमाम नागरिको को बधाई देने के लिये गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँगेस की ओर से ईदगाह के सामने कार्यक्रम का आयोजन पुर्व विधायक  राजेंद्र जैन की उपस्थिती में किया गया। इस खुशनुमा अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो ने मुस्लिम समाज भाईयो से गले मिलकर उन्हें गुलाब का फुल भेंट देकर ईद की शुभकामनाये दी । राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने समाजबंधुओ को लडडु वितरीत किये । समाज में आपसी भाईचारा बढाने वाली ईद के खुशनुमा अवसर पर समाज बंधुओं को शुभकामनाये देने के लिये उपरोक्त स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजेंद्र जैन, जनकराज गुप्ता, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, राजू एन जैन, विनित सहारे, खालिदभाई पठान, सचिन शेंडे, जिमी गुप्ता, संजीव रॉय, एकनाथ वहिले, लखन बहेलिया, आनंद ठाकूर, शैलेश वासनिक, श्याम चौरे, नागो बन्सोड, सौरभ रोकडे, नागरतंन बन्सोड, लक्ष्मीकांत डहाट, बालू कोसरकर, बसंत गणवीर, शरभ मिश्रा, मंगेश रंगारी, दर्पण वानखेडे, मोनू मोरकर, नरेद्र बेलगे, वामन गेडाम, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।