रापेवाड़ा प्रीमियम लीग T10 2022 | रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट बक्षिस वितरण

0
22

गोंदिया : रापेवाड़ा ग्राम मे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट 10 मई 2022 से लेकर 15 मई 2022 तक का आयोजन किया गया था। जिसका बक्षिस वितरण कार्यक्रम दि.22/05  को रात 09:00 बजे लिया गया, जिसमे मुख्य बक्षिस वितरक के रूप मे नीलम हलमारे इनके शुभ हस्ते किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित मे कृष्णकुमार रहाँगडाले, त.मु.स. अध्यक्ष तिलकचंद टेम्भरे, ओबीसी कांग्रेस जिल्हा सचिव अजय कुमार रहाँगडाले, सेवा सह. संस्था अध्यक्ष शामराज रहाँगडाले, शाळा व्यवस्थापण समिती अध्यक्ष योगेश्वर रहाँगडाले, पोलिस पाटिल निहालचंद पारधी, प्रमोद रहाँगडाले, ग्राम पंचायत सदस्या ज्ञानवन्ति बघेले, सरपंच डॉ.जीवन चौहान, उपसरपंच प्रेमेन्द्र तुरकर, विक्की पारधी, रोजगार सेवक हरिचंद पारधी, रमेश आर रहाँगडाले, डॉ.लेखेश्वर रहाँगडाले, गौरीगंणेश बोरकर, चौकलाल येले, मदन नेवारे, राजू राऊत, डॉ.गेन्दलाल रहाँगडाले  इनके उपस्थिती मे ट्रॉफी का वितरण किया गया.संचालन RCC आलराउंडर के कोच संदीप रहाँगडाले द्वारा किया गया, प्रस्तावना अजय कुमार रहाँगडाले (जिल्हा सचिव ओबीसी कांग्रेस ) इन्होने रखी और आभार प्रदर्शन अमोल शरणागत द्वारा किया गया।