विद्यालय की पारुल राजेश काळबांधे रही काटी केंद्रसे प्रथम
गोंदिया,दि.09 जूनः- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षण मंडलव्दारा मार्च 2022 मे ली गयी बारवही कक्षा के परिक्षा परिणाम कल 8 जून को जारी किया गया.जहा गोंदिया जिले की स.ना.ना.बुहुउ्ददेशिय शिक्षण संस्था व्दारा संचालित सुकन्या संकल्प निकेतन काटी का परिणा १००% प्रतिशत रहा.विद्यालय के १०२ मे से ७७ छात्र प्राविण्य श्रेणी ,23 छात्र प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होकर स्कुल का नाम रोशन किया है.पिछले 12 वर्षो से सुकना विद्यालय का रिजल्ट १००% प्रतिशत रहा यह उल्लेखनिय है.ग्रामीण अंचल के गरीब ओबीसी बहुजन समाज के छात्रोने इस विद्यालय से प्राविण्यता प्राप्त कर स्कुल के साथ तहसिल का गौरव बढाया है.
स्कुल की पारुल राजेश काळबांधे इस छात्रा ने 91.83 प्रतिशत अंक लेक स्कुल एंव काटी केंद्र मे प्रथम स्थान प्राप्त किया.वैसेही नंदिनी लंकेश उदापुरे 91.50 लेकर व्दितीय,प्रिती कोदुलाल देवाधारी 90.67 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.प्रिया सतिश तुरकर ने 90.17 एंव तुलसी उदय देवाधारी ने 89.17 अंक लेकर पाचवा स्थान प्राप्त किया.सभी उत्तीर्ण छात्रो का संस्था के संचालक गजेंद्र फुंडे,प्राचार्य दिनेश एस.बहेकार,ए.एम.सलुकर,बी.सी.बोपचे,एम.पी.रहागंडाले,एम.एन.असाटी एव शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारीयोंने अभिनंदन किया है.