तिरोडा : राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल लगातार चौथी बार राज्य सभा मे निर्वाचित हुए है। उनकी इस शानदार जीत के पश्चात जिले में प्रथम आगमन पर तिरोडा में भव्य नागरी सत्कार का आयोजन किया गया है।
स्थानीय पुरानी नगरपरिषद के सामने 11 जून शनिवार की शाम 5.30 बजे आयोजित इस नागरी सत्कार समारोह में तिरोडा व्यापारी एसोसिएशन, रामनवमी उत्सव समिति, सत्यसाई सेवा समिति, साई बाबा पालकी उत्सव समिति, गजानन देवस्थान समिति, तिरोडा तालुका पत्रकार संघ, गुरुदेव सेवा मंडल, डॉक्टर बाबासाहब आम्बेडकर जन्मोत्सव समिती, श्री पवार समाज बहुउद्देश्यीय संस्था, तिरोडा सराफा एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन, मस्जिद कमेटी, बौद्ध विहार समिति, शिव भोजन संचालक समिति, पोलिस पाटिल संघटना, टू व्हीलर मेकेनिक एसोशिएशन, तालुका क्रीड़ा समिति तथा अन्य सकल समाज संस्थाओ द्वारा प्रफुल पटेल का सत्कार किया जाएगा। आयोजित समारोह में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का आवाहन नागरी सत्कार समिति ने किया है।