नूतन इंग्लिश स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा 100%

0
32

गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल, नागपुर विभाग, नागपुर द्वारा मार्च-2022 में आयोजित 10वीं की परीक्षा में श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था, गोंदिया द्वारा संचालित नूतन इंग्लिश स्कूल, गोंदिया के 22 परीक्षार्थियों में से 22 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 % रहा।
उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थियों ने विशेष प्राविण्यता प्राप्त की है, वहीं शेष 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इसी प्रकार नूतन इंग्लिश स्कूल से 92 % अंक लेकर कु. नाजमीन के. अगवान प्रथम आई है, वहीं 91.40 % अंक लेकर दुर्गाप्रसाद सूरजलाल गिरेपुंजे द्वितीय तथा 86.20 % अंक लेकर कु. निश्चला नेत्रदीप गावंडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
शेष विद्यार्थियों में विशेष प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थियों में यामिनी एम. मेश्राम – 85.40%, दिव्या एन. टेकाम – 83.40%, संयम आर. भालाधरे – 83.20%, याशिका वी. राणे – 81%, प्रशांत जी. पटले – 80.60%, ऋषभ ए. रामटेके – 79%, साजिया आर. खान – 76.60%, रोहिणी एल. बिसेन – 76.40%, सूजल आर. शंखवार – 76% का समावेश है। तथा प्रथम श्रेणी में यश ओ. पटले – 73.20%, रूपेश आर. सोमणकर – 72.60%, आयुष एस. फुले – 72.40%, यश आर. चाफले – 70.20%, जमन एस. शेख – 70%, मोहित के. रहांगडाले – 69.20%, अनमोल डी. शेवते – 69%, आदित्य ए. तुरकर – 67%, टिंकू ए. सेवतकर – 65.60%, कृष डी. कानतोड़े – 65% ने सफलता प्राप्त की है।
श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री रामचंद्र डोये, उपाध्यक्ष श्री अजय इंगले, सचिव श्री अमृत इंगले, प्रिंसीपल ज्योति बिसेन सहित समस्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सफलताप्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।