गोंदिया,दि.04ः स्थानिय प्र. क. ९ स्थित न.प. गोंदिया द्वारा संचालित नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद कॉन्वेन्ट के परिसर में स्थानिय हिरवळ बहु. संस्था द्वारा वृक्षारोपण न.प. गोंदिया के मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा किया गया । स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथी पर किया गया यह अनुकरण वृक्षारोपण कार्यक्रम जनता को वृक्षारोपण का महत्व व जनजागृती परक साबीत हो एवं सभी वृक्षारोपण के महत्व को समझ कर इस दिशा में प्रेरित हो । उक्तावसर पर मुख्याधिकारी के अलावा पुर्व पार्षद जितेन्द्र (बंटी) पंचबुध्दे, सौ. आशालता देशमुख, भूपेन्द्र शनवारे, विजेन्द्र जैन, संतोष चौहान, राजेश चौहान, भैयालालजी धामडे, देवलालजी चौहान, ठाकूर सर, नरेन्द्र काळे, विक्की शहारे, रूपेश निबार्ते, शिवम लिल्हारे, फिरोज कुरैशी, दिपम देशमुख, भूपेन्द्र अरखेल, लालू रोकडे, रोकडे काकाजी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे ।
Home हिंदी खबरे स्वामी विवेकानंद पुण्यतिथीपर स्वामी विवेकानंद कॉन्वेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम