आरोग्य भारती गोंदिया व्दारा धन्वंतरी पूजन

0
16

गोंदिया- आरोग्य भारती गोंदिया तालुका शाखा व आधार महिला शक्ति संगठन गोंदिया योग समिति लाफिंग क्लब गोंदिया के संयुक्त तत्वधान में सुभाष गार्डन हुतात्मा स्मारक में भगवान धन्वंतरी पूजन मनाया गया. इसमें डॉ मंगेश सोनवाने इन्होंने विश्व आयुर्वेदिक दिवस पर स्वस्थ जीवन शैली के लिए दिनचर्या का महत्व बताया. व हमारे जीवन का आधार ही हमारी नित्य दिनचर्या है.आयुर्वेदिक के अनुसार अगर हम दिनचर्या अपनाएं तो स्वस्थ जीवन शैली पा सकते हैं. हमारे जीवन में दिनचर्या का विशेष महत्व है सुबह उठने से रात सोने तक आयुर्वेद के अनुसार जीवन शैली अपनाएंगे तो स्वास्थ्य हमेशा ठीक रहेगा ऐसे विचार डॉक्टर मंगेश सोनवाने ने व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत कटरे, डॉ अजय बीरनवार, श्यामा चंदनकर ,पुष्पक बारापात्रे, विनोद चौधरी, भावना कदम ,श्रुति केकत, अंजू सरजारे , योग क्लब के राजेंद्र जैन उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज अशोक नसीने डॉक्टर कल्याणी कांपगते गोपेश बड़वाईक अनिल भागचंदानी इनका सहयोग प्राप्त हुआ.