शहिदी शहादत को कोटि कोटि प्रमाण – पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन

0
12

गोंदिया–सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के चारों बहादुर साहिबजादों की शहादत मानवता की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानी को पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के साहिबजादों बाबा अजीतसिंह जी, बाबा जुझारसिंघ जी, बाबा जोरावरसिंघ जी, बाबा फतेहसिंघ जी, और माता गुजरी कौर जी की इतिहास का ऐसा सुनहरा पन्ना है, जिसका उदाहरण निराला ही मिलता है। धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंघ जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस कारण उन्हें सरबंस दानी भी कहा गया। सिख गुरु के चार साहिबजादे खालसा की शहिदी शहादत की याद में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, प्रितपाल (लवली)सिंग होरा, सतपालसिंग होरा, जसेन्दरसिंग भाटिया, हरजीतसिंग जुनेजा, इंद्रकुमार अरोरा, गुरमेजसिंग भाटिया, तीरथसिंग भाटिया, महेन्द्रपालसिंग बग्गा, राजू एन जैन, परमसिंग गुरुदत्ता, दिलप्रीतसिंग अरोरा, जयप्रीतसिंग होरा, विनी गुलाटी, प्रतिपालसींग गुलाटी, बचनसिंग बग्गा,हरीश अरोरा, सुनीतसिंग भाटिया, काकू गिल, गुरमितसिंग भाटिया, पालसिंग भाटिया, मीटूसिंग गब्बी सहित असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।