स्वास्थ्य अधिकारियों की मांग को ध्यान दे सरकार – सभापती मुनेश रहांगडाले

0
15

गोंदिया-सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के महाराष्ट्र राज्य संघ, गोदिया जिले की ओर से आज 16 जनवरी को जिला परिषद गोंदिया के बाहरी परिसर में राज्यव्यापी एकदिवसीय काम बंद आंदोलन किया गया। आंदोलन में संगठन की ओर से विभिन्न मांगों का निवेदन गोंदिया पंचायत समिती के सभापती मुनेश राहंगडाले को सौंपा गया।कामबंद आंदोलन कर निवेदन के माध्यम से मांग की गई कि, सरकारी सेवा में बने रहने और गट ब का दर्जा दिए जाने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 40,000, मानधन प्रदान करें, इसके साथ ही अनुभव बोनस भी दें तथा कार्य के आधार पर मूल वेतन का 10 प्रतिशत प्रदान करें।जिले के बाहरी एवं आंतरिक तबादलों के संबंध में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संकेतक लागू किए जाएं तथा 23 संकेतकों को निरस्त करने की मांग की गई है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार पदोन्नती व प्रति संकेतक (इंडिकेटर) 1000 रुपये दिए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है.साथ ही टीए.डीए, भविष्य निधि और बीमा कवरेज की विभिन्न मांगों को लेकर आज पूरे राज्य में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया। निवेदन में ये भी कहा गया है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो 23 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। ऐसा ईशारा भी स्वास्थ्य अधिकारीयो ने दिया है.
इस कामबंद आंदोलन मे प्रमुख रूप से मुनेश रहांगडाले,डॉ. आशीष रहांगडाले, डॉ.चन्दन रंगारी, डॉ.मयुर टेंभुर्णे, डॉ.जुनेद सैयद, डॉ.सूशिल अबुले,  ,  डॉ.योगेन्द्र भगत, डॉ.शशांक, डॉ.चन्द्रास, डॉ. सारिता ठाकुर , डॉ. इन्दिरा,  डॉ.सोनालि गौतम, डॉ उमाकांत पटले, डॉ प्रवीण उजवने, डॉ. परमानंद कठाने,  डॉ.स्नेहा पटले, डॉ.पूजा ठाकुर, डॉ.श्रुति सावालखे,  डॉ.प्राचि, डॉ. प्रियका भगत, डॉ साखरे, डॉ रोहित, डॉ निशांत, डॉ. विलास , डॉ गुरबेले, डॉ.महेन्द्र, डॉ. सितेश , डॉ. नाजिया, डॉ. योगेश हिरापुरे, डॉ. गोकुल बिसेन, डॉ. प्रशांत सहित बड़ी संख्या में सभी तहसील के डॉक्टरों ने उपस्थिति दर्ज कराकर इस आंदोलन में हिस्सा लिया।