आरोग्य भारती तहसिल शाखा गोरेगाव द्वारा योग सप्ताह शिबीर का उदघाटन संपन्न

0
14

गोंदिया  :- स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान विश्वविद्यालय बंगलूरू द्वारा विकसित मधुमेह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत आरोग्य भारती तहसिल शाखा गोरेगाव द्वारा डॉ.देशमुख भवन मे दिनांक 19 मार्च से 26 मार्च 2023 तक योग सप्ताह शिबीर का उदघाटन पुर्व नगराध्यक्ष आशिष बारेवार तथा जगत डिग्री कॉलेज के उपप्राचार्य प्रा.डॉ.भैरम इनके कर कमलो द्वारा भगवान धन्वतंरी तैलचित्र पुजन, दिप प्रज्वलन एव धन्वतंरी स्तवन द्वारा किया गया. कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोरेगाव संचालिका प्रा.ढवळे , रा.स्व.संघ गोरेगाव के संघचालक भोजराम पटले, आरोग्य भारती विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.प्रशांत कटरे, जिलाध्यक्ष डॉ.अजय बिरणवार, जिला उपाध्यक्ष डॉ.हितेशकुमार पारधी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

आरोग्य भारती के विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.प्रशांत कटरे इन्होने प्रस्ताविक विचार रखते हुये कहा की, आरोग्य भारती यह सामाजिक तथा स्वयंसेवी संगठन अखिल भारतीय स्तर पर स्वास्थ्य संबधित विभीन्न आयाम तथा कार्यक्रम चला रही है, जिनमे औषधीय पौधा परिचय एवं रोपण, किशोरी समग्र विकास, महिलाओ के लिये गर्भसंस्कार शिबीर, विद्यालय स्वास्थ्य प्रबोधन, अपना ग्राम स्वस्थ ग्राम, प्रथमोपचार प्रशिक्षण, घरेलू उपचार प्रशिक्षण, आरोग्य मित्र प्रशिक्षण, मधुमेह मुक्त अभियान, स्वास्थ्य परीक्षण, भा.स्वास्थ्य चिंतन, धन्वन्तरी जयन्ती, विश्व योग दिवस कार्यक्रम आदी आयामो पर संपुर्ण देश मे कार्यक्रम आयोजीत करती है. स्वस्थ व्यक्ती से स्वस्थ परिवार, स्वस्थ परिवार से स्वस्थ समाज, तथा स्वस्थ समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करणा यह आरोग्य भारती का प्रमुख उददेश है और इस उददेश को सफल बनाने के लिये आरोग्य भारती सतत प्रयासरत है. इसी कडी मे स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान केंद्र बैंगलूरू द्वारा विकसित मधुमेह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत तहसिल गोरेगाव शाखा द्वारा योग शिबीर सप्ताह का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर पुर्व नगराध्यक्ष आशिष बारेवार, जगत कॉलेज के उपप्राचार्य प्रा.डॉ.भैरम, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोरेगाव संचालिका प्रा.ढवळे, रा.स्व.संघ गोरेगाव के संघचालक भोजराम पटले, तथा आरोग्य भारती जिला उपाध्यक्ष डॉ.हितेशकुमार पारधी इन्होने योग का मनुष्य के दैनिक जीवन मे क्या महत्व है इस बाबत अपने अपने विचार रखे. उदघाटन कार्यक्रम का संचालन योगेश चौधरी एव आभारप्रदर्शन डॉ.योगेश हरीणखेडे द्वारा किया गया.
इस अवसर पर आरोग्य भारती विदर्भ प्रांत के प्रसिध्दी प्रभारी श्री प्रशांत बोरकर, जिला शाखा गोंदिया के सचिव पुष्कर बारापात्रे, उपाध्यक्ष जय चौरसिया, तहसिल शाखा गोंदिया सचिव विनोद चौधरी, सहसचिव दलजित बग्गा तथा आशिष मेश्राम उपस्थित थे.

कार्यक्रम की पुर्व तयारी एव सफलता हेतू तहसिल शाखा गोरेगाव अध्यक्ष डॉ.नारायण पटले, योग शिक्षक पुरूषोत्तम साकुरे, योगेश चौधरी, डॉ.विवेक देशमुख, डॉ.संगिता देशमुख, डॉ.स्वाती पारधी, डॉ.विजय पालेवार, डॉ.योगेश हरीणखेडे (कटंगी),महेश बोपचे,सतिश येडे,आनंद चर्जे इन सदस्यों ने कार्यक्रम सफलतार्थ अमूल्य सहयोग प्रदान किया. उदघाटन कार्यक्रम के तुरंत बाद मधुमेह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत योगाभ्यास लिया गया.

इस योग सप्ताह मे ज्यादा करीब 45 योग साधक एव 19 स्कुली विद्यार्थी उपस्थित थे. इस मानवतावादी एव राष्ट्रीय कार्यक्रम मे अधिक से अधिक नागरीको ने इस योग सप्ताह का लाभ लेने की अपील आयोजक संस्था आरोग्य भारती गोरेगाव द्वारा की गई है.