ट्रेनो के स्टापेज एवं लिफ्ट को लेकर आंदोलन करेंगे – विधायक रहांगडाले

0
7

तिरोडा:- अनेको बार निजामुद्दीन रायगढ निजामुद्दीन गोंडवाना एस्क्प्रेस तथा हावडा पुणे आझाद हिंद एक्सप्रेस के स्टापेज के साथ हि तिरोडा रेलवे स्थानक पार यात्री गाडी दर्शक डिसप्ले बोर्ड, वृद्ध विकलांग यात्रियो को प्लेटफॉर्म पर जाणे हेतू लिफ्ट कि सुविधा को लेकर रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर, विभागीय उपप्रबधंक नागपूर, सांसद एवं संबधीत मंत्री महोदय को अनेको बार पत्र लिखा जा चुका है. परंतु हर बार वे स्थानीय रेलवे स्टेशन की दैनदिन त्रैमासिक आय की कमी एवं क स्तर का रेल्वे स्थानक होणे कि दलील देकर हमारी मांग को अनसुना कर रटा रटाया फार्मेट मे बनाया हुवा पत्रोत्तर देकर समाधान करणे का प्रयास न करते हुये अपनाही जवाब दे देते है. गोंदिया जिले मे स्थित आमगाव रेलवे स्थानक की आय तिरोडा से आधी होणे के बावजुद भी उसे अमृत भारत योजना मे समाविष्ट कर सभी सुविधाओ से सज्ज किया जा रहा है. इसके कारण एवं मापदंड पुछ्ने पर रेलवे अधिकारियो के पास इसका कोई जवाब लिखित या मौखिक मुझे आजतक नही मिला. अदानी जैसा सयंत्र जहा से प्रतीदिन मालगाडीयो के माध्यम से लाखो रुपये कि आय हो रही है. यह भी तिरोडा के अंतर्गत हि आता है इतना हि नही विदर्भ एस्क्प्रेस के स्टापेज के समय भी ऐसीही दलील दि गयी थी. जबकी आजतक विदर्भ एक्सप्रेस आय के स्तर पर तुमसर,कामठी, धामणगाव रेल्वे, चांदूर रेल्वे एवं अन्य स्थानको का व्यापार मालडूलाई एवं यात्री भाडे मे तिरोडा से भी कम है.विधायक विजय रहांगडाले दिल्ली जाकर रेल्वे राज्य मंत्री श्री दानवे से इस समस्या के समाधान हेतू संपर्क करणे का प्रयास किया.परंतु दानवे G-20 समीट आस्ट्रेलिया प्रतिनिधी मंडल की अगवाणी मी होणे कि वजहसे भेट नही हो सकी. इस प्रेस विद्यप्ती के माध्यम से रेल्वे मंत्रालय के विभिन्न अधिकारियो से भेट कर द्यापन सोपा जायेगा तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , श्री दानवे, नितीन गडकरी  से मुलाखात कर तिरोडा रेलवे स्थानक पर यात्री गाडीयो के स्टापेज वृद्ध एवं विकलांग व्यक्तियो के लिए लिफ्ट सुविधा तथा अन्य सुविधाओ को लेकर आवश्यकता पडणे पर रेलवे अधिकारीयोका घेराव कर आंदोलन करणे की आवश्यकता न पडे ऐसी विनंती उच्च अधिकारीयोसे कि जावेगी सभी लोगोका सहयोग इस आंदोलन मे मिलेगा ऐसा विश्वास विधायक विजय रहांगडाले ने किया है. साथ ही नगर एवं क्षेत्र कि सभी सामाजिक संघटनाए जिसमे प्रमुख रूप से श्रीरामनवमी उत्सव समिती, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समिती, सिधी युवा मंच, कौमी एकता कमिटी, सत्य साई सेवा समती, विभिन्न शिक्षक संघटन,पत्रकार संघ तथा दैनदिन रेल यात्री सेवा संघ समिती के पदाधीकारियोसे अपील कि है की रेलवे मंत्रालय मंत्री वैष्णव , दानवे, महाप्रबंधक बिलासपुर, विभागीय उपमहाप्रबंधक नागपूर को पत्र प्रेसीत कर निजामुद्दीन रायगढ निजामुद्दीन गोंडवाना एस्क्प्रेस तथा हावडा पुणे आझाद हिंद एक्सप्रेस के स्टापेज के साथ हि तिरोडा रेलवे स्थानक पार यात्री गाडी दर्शक डिसप्ले बोर्ड, वृद्ध विकलांग यात्रियो को प्लेटफॉर्म पर जाणे हेतू लिफ्ट कि सुविधा मांग की जाएगी.