जनता का प्रेम ही मुझे कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है–विधायक विनोद अग्रवाल
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन भूमिपूजन तथा लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न हो रहे है. विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा करोडो रूपये की निधी क्षेत्र के मुलभुत विकास तथा नागरिको के सुविधा के लिए मंजूर करवाई गई है जिसके तहत संपूर्ण गोंदिया विधानसभा के ग्रामीण तथा शहर क्षेत्र में लगातार विकासकार्य जारी है.
ग्राम कासा में ५५ लाख रुपयों के विविध विकासकार्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ. इसमें गरीबदासजी जमरे से किशोरजी जमरे के घर तक २५/१५ अंतर्गत सीमेंट रास्ता ५ लाख, नाली बांधकाम ३० लाख व स्थानिक विकास निधी अभिसरण कर २० लाख में सिमेंट रस्ता बांधकाम कामो का समावेश है.कार्यक्रम के उपरान्त विधायक विनोद अग्रवाल ने जनसमस्याए सुनी और आश्वासन दिया की हर संकट में सदैव आपका भाई, बेटा, मित्र सेवक बनकर आपकी सेवा में तत्पर रहूँगा.
इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, ग्रामीण तालुकाध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, किसान आघाडी जिलाध्यक्ष मोहन गौतम, उमेश्वररीबाई चौधरी, सरपंच कासा, भरत पाचे उपसरपंच, अशोक तिवारी, सुरपत खैरवार, भरत जमरे ग्रा.प.सदस्य, उषाबाई कावरे ग्रा.प.सदस्य, छबिलाल माने, संतोष चौधरी, भोजू चौधरी, संदीप तिवारी, घनश्याम तिवारी, निकुंजकुमार तिवारी, चमरू माने, दिनेश मरठे, के.के नेवारे, ग्रा.प सचिव, सुमित तिवारी, तिजलाल माने धनराज जमरे, बालकृष्ण जमरे एवं चाबी संघटन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता परिसर के गणमान्य ग्रामस्थ उपस्थित थे.