नागपुर -दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्तस/रे.सु.ब, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर के मार्गदर्शन में तथा श्री एन जय प्रकाश, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेसुब नागपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 10.08.2023 को रेसुब पोस्ट इतवारी के उप निरीक्षक आर.के.पांडे और मंडल टास्क टीम के सहायक उप निरीक्षक बी. हरवंश बल सदस्यों के साथ गाडी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतू ड्राइव के तहत कामठी-कन्हान स्टेशन के मध्य उक्त गाडी के आगे के जनरल कोच को चेक करने पर तीन पिट्ठू बैग संदिग्ध व लावारिस हालत मे पाए गए ।
गाडी नागपुर स्टेंशन पहुंचने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उपस्थित राजपत्रित अधिकारी व व गवाहों के समक्ष जाँच की गई तो उसमें खाकी रंग के कुल 9 पैकेट पाए गए जिनमें नशीला पदार्थ 17.51 किलो गाँजा भरा हुआ था। मौके की कार्यवाही करते हुए दस्तावेजों सहित शासकीय रेल पुलिस/इतवारी को सुपुर्द किया गया। शारेपु/ईतवारी द्वारा अपराध क्रमांक 83/23 धारा 20 (b ) (2) NDPS Act दिनांक 11.10.2023 दर्ज कर जांच में लिया गया। जप्त गांजा का वर्तमान बाजार मूल्य 1,75,100/- रुपये है ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक आर.के. पाण्डेय, रेसुब पोस्टा ईतवारी एवं मंडल टास्क टीम नागपुर के सहायक उप निरीक्षक बी.के. हरबंश, प्रधान आरक्षक-बी. राजोरिया, आरक्षक कपिल कुमार बघेल, आरक्षक राजू पेशने का सराहनीय कार्य रहा।