अज्ञात वाहन की टक्कर में दो मृत

0
10

गोंदिया. डुग्गीपार थाने के तहत चिखली से कोहमारा मार्ग पर साइड में खड़े दोपहिया वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भंडारा जिले की साकोली तहसील के गोंडउमरी निवासी हरिदास कोडापे व विक्की उके की मौत हो गई. अज्ञात आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. हवलदार घनश्याम उके की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया हैं.