उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षित कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार से गेटकीपर सम्मानित  

0
5

मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रीमती नमिता त्रिपाठी के द्वारा

नागपूर,दि.17- रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे संरक्षित कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जाता है।

इसी संदर्भ में विगत दिनों हॉट एक्सल,वैगन के पहिए से स्पार्किंग आदि तकनीकी कमी की पहचान कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित सूचना देकर सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य संपादित करने वाले मंडल के अंतगर्त एसएसई / पीडब्ल्यू /गोंदिया के अधीन कार्यरत (1)भोजराज लाहनु साखरे- ट्रैक मेंटेनर-II(गेटकीपर)-गोंदिया,एसएसई/पीडब्ल्यू/कामठी के अधीन कार्यरत (2) मंगेश रामचंद- गेटकीपर/कामठी, एसएसई/पीडब्ल्यू /तुमसर के अधीन कार्यरत (3) दीपक कुमार-ट्रैक मेंटेनर-IV(गेटकीपर)/तुमसर एवं एसएसई /पीडब्ल्यू/आमगाँव के अधीन कार्यरत (4) पिंटू कुमार-ट्रैक मेंटेनर-IV (गेटकीपर) (04 कर्मचारियों) का प्रोत्साहन स्वरूप संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

मंडल के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए उपरोक्त चार कर्मियों को श्रीमती नमिता त्रिपाठी- मंडल रेल प्रबन्धक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी सजगता एवं बेहतरीन संरक्षा भरे कार्य की सराहना की गई तथा भविष्य में भी इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनायें दी |  इस अवसर पर दोनों अपर मंडल रेल प्रबन्धक एस.चंद्रिकापुरे एवं गोरक्ष वि. जगताप ,के. एम. गजभिये-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, के.के.सिंह-वरिष्ठ मंडल अभियंता (को) उपस्थित थे।