सौर ऊर्जा चलित पानी टंकी का शुभारंभ कटंगी कला में

0
13

गोंदिया:: गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम कटंगी कला (टोला) में जिला परिषद समाज कल्याण सभापति सौ पुजा अखिलेश सेठ के प्रयासों से 15 वित्त आयोग जिला परिषद निधी द्वारा सौर ऊर्जा चलित थंडे पानी टंकी का शुभारंभ किया गया . एवं जिला परिषद प्राथमिक.शाला कटंगी टोला में नव निर्मित शोचालय मुख्याध्यापक को हस्तारित किया गया. एवं इस अवसर पर सौ पुजा अखिलेश सेठ, सभापति, विनोद बिसेन, सदस्य प.स, सौ मोहनी वराडे सरपंच, अखिल सिंग ठाकुर, उपसरपंच, राजू महारवाडे, अध्यक्ष टंटा मुक्त समिती, ग्राम पंचायत सदस्य सदाशिव वाघाडे, सौ रवि कला नागपुरे, शिशुपाल उपरीकर, मंजीत सहारे, विमला बाई उइके, कमला बाई श्रिभाद्रे, मुमताज पठान, निता नेवारे, सुभाष बावन कर, मनीराम तुप्ते, गोटेकर महाराज,जाहिद भाई, दिलीप मोहनकर, शुभम मस्करे, अक्षय कावरे एवं ग्राम के अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.