पुस्तक विमोचन समारोह एवं मासिक कवि-गोष्ठी का आयोजन

0
4

गोंदिया  – भिन्न भाषी साहित्य मंडल, गोंदिया एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद, गोंदिया के तत्वधान में कवि श्री चिरंजीव बिसेन ‘सीपी’ इनकी मराठी काव्यसंग्रह की पुस्तक- असंच काहीतरी एवं कवि इंजी. गोवर्धन बिसेन ‘गोकुल’ इनकी मराठी काव्यसंग्रह की पुस्तक – मृदगंध का विमोचन प्रांत अध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद तथा मराठी, हिंदी, झाड़ीपट्टी एवं पोवारी बोली के विचारक एवं साहित्यकार एड. लखनसिंह जी कटरे के करकमलो द्वारा तथा कवि, साहित्यकार डा.हरिनारायण चौरसिया इनकी अध्यक्षता व अन्य प्रमुखअतिथियों की उपस्थिति में शनिवार दि. २८ अक्तूबर २०२३ को दोप. ३.०० बजे से श्री गजानन महाराज मंदिर, सभागृह, अंगूर बगिचा रोड़, गोंदिया में होगा. पुस्तक विमोचन के पश्चात मासिक श्रृंखला अंतर्गत मासिक कवि-गोष्ठी आयोजित है. काव्यप्रेमी श्रोताओं को उपरोक्त समारोह में उपस्थित रहकर आनंद की अनुभूती लेने के लिए भिन्न भाषी साहित्य मंडल, गोंदिया और अखिल भारतीय साहित्य परिषद, गोंदिया जिला इकाई की ओर से आवाहन किया गया है.