नागपुर विभागीय कैरम चैंपियनशिप में गुजराती शाला का बोलबाला

0
3

गोंदिया:श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नेशनल हायस्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर नागपुर विभागीय कैरम चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया।विजयी विद्यार्थियों में U/14 आयुवर्ग में कु. मानसी सिकलगर व कु. जिज्ञासा भगत तथा U/17 आयुवर्ग में कु. तृप्ती सातपुते का समावेश हैं।

अब यह छात्राएँ हिंगोली में आयोजित होनेवाली महाराष्ट्र राज्य स्तर कैरम प्रतियोगिता में नागपुर विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।विजेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शालेय क्रीड़ा शिक्षक श्री कार्तिक पटेल व श्रीमती सीमा गौर को दिया।

इस सफलता पर संस्थाध्यक्ष प्रफुलभाई पटेल, उपाध्यक्ष जयेशभाई पटेल, सचिव अजयभाई वडेरा, सहसचिव  विजयकुमार जोशी,चंद्रेशभाई माधवानी, गणमान्य संस्था पदाधिकारीगण,रिज़वाना अहमद , अरविन्द पाटील समस्त शिक्षकवृन्द व कर्मचारिगणों ने विजेताओं को बधाई देकर आगे भी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।