गोंदिया : संपूर्ण विश्व में असामान्य व असामजस्य भरा वातावरण है। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था हथियारों की बिक्री पर टिकी है। विश्व में शांती व सदभावना अंहिसक मार्ग से ही निर्माण हो सकती है। इसके लिए युवाओं को नशे से दूर रहकर एकता, न्याय व बंधुओं बंधुता के लिए काम करने की आवश्यकता है। ऐसा प्रतिपादन एकता परिषद के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय गांधी विचारक राजगोपाल पी.व्ही. ने श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था गोंदिया द्वारा आयोजित द्वारका लॉन में आयोजित व्यसनमुक्त पहाट कार्यक्रम 2024 में अध्यक्षा के रूप में मार्गदर्शन करते हुए कहा.
कार्यक्रम का उदघाटन कनाडा की गांधी विचारक जय जगत अंतरराष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती जिल कार हेरिस ने किया । जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बालाघाट की ‘विधायक श्रीमती अनुभा मुकारे, लहरी बाबा आश्रम कामठा के मार्गदर्शक खिलेश्वर बाबा खरकोटे, आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कंकर मुंजारे, विजय बहेकार, अनुभा मुंगारे सहित अन्य वक्ताओं ने युवाओं को नशामुक्त होकर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह विभिन्न क्षेत्र में कार्यकरने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारियों का अतिथियों के हस्ते सत्कार कर स्मृति चिन्ह भेट किए गए।
जिसमें गडचिरोली के स्वास्थ्य संचालक सतीश गोगुलवार, स्पर्श संस्था के डा.दिलीप बारसागडे, आयएएस कल्याणी राजेंद्र जगताप, देवराई आर्ट विलेज देसाईगंज के संस्थापक सुखाचंद्र पुंगाटी, उदयपुर राजस्थान के पर्यावरणवादी सत्यप्रकाश मेहरा, एड. अनिल ठाकरे, अंतरराष्ट्रीय धावक मुन्नालाल यादव, पत्रकार अपूर्व मेठी, प्रसिद्ध आदिवासी लेखिका उषा किरण आत्राम, मीडिया प्रतिनिधी सतीश पारधी, रामकृष्ण चौधरी, गुडा द्विवेदी, परसामल चादवानी व अभोरा की शराबबंदी महिला समिति का समावेश है। उल्लेखनीय है कि श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था का यह उपक्रम विगत 12 वर्षों से शुरु है।इस संस्था के माध्यम से अब तक हजारों विभिन्न प्रकार के नशा के आदि युवाओं को नशामुक्त किया गया। इस अवसर पर सप्तखंजेरी वादक एड.पवन देवडे की टीम ने नशामुक्ती विभिन्न गितों पपर संगीतमय प्रस्तुती कर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शालू कृपाले ने किया।