गोंदिया,01 जनवरी-ः महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक गोंदिया जिला द्वारा आज १ जनवरी को फुलचूर नाके पर भारी संख्या में सेविका सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कर्मचारी शामिल हुयी। आयटक के राज्य उपाध्यक्ष कॉ हौसलाल रहांगडाले,सचिव काॅ मिलिंद गणवीर, जिला सचिव काॅ रामचंद्र पाटिल, सहसचिव करुणा गणवीर युनियन की अध्यक्ष शकुंतला फटींग, जिला अध्यक्ष आम्रकला डोंगरे, राज्य सचिव विठा पवार, राजलक्ष्मी हरिनखेडे, लालेश्वरी शरणागत, जिवनकला वैद्य, बिरजूला तिडंके, अजंना ठाकरे, जिला सचिव पोणिॅमा चुटे, प्रनिता रंगारी ,पुष्पा भगत, ज्योति लिल्हारे, सुनिता मंलगाम, अनिता शिवनकर सहित सैकड़ों की संख्या में अगणंवाडी कर्मचारीयोने जेल भरो आंदोलन में हिस्सा लिया। राज्य उपाध्यक्ष कॉ हौसलाल रहांगडाले ने बताया कि आदोलन को एक महा से अधिक दिन होने के बावजूद सरकार की जनविरोधी नीतियों की तरह अगणंवाडी कर्मचारी से यह सरकार व्यवहार कर रहा है। माँगो पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो दिनांक ३ जनवारी से मुंबई में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।