लावारिश कुत्तो व अन्य जानवरो के लिए कांजी हाउस का निर्माण करे प्रशासन

0
15

गोंदिया शहर युवक काँग्रेस का सीईओ को ज्ञापन

गोंदिया,दि.11- शहर मे लावारिश कुत्ते व अन्य जानवरो से नागरिक परेशान है.हर् तरफ सुवर और लावारिश कुत्तो ने आतंक फैलाया हुआ है,यहा तक परिस्थिति आ पहुंची है की प्रति दिन इन लावारिश कुत्तो ने छोटे बच्चों को अपना शिकार बनान चलू कर दिया. ऐसे कई मामले सामने आ रहे है.युवक कॉंंग्रेस गोंदिया शहर ने विषय की गंभीरता को देखते हुए शहर अध्यक्ष काशिफ अहमद के नेतृत्व मे न.प मुख्याधिकारी करण चौहान को ज्ञापन देकर जल्द से जल्दी कांजी हाउस का निर्माण किया जाये और लावारिस जानवरो पर नकेल कसने की माँग की.साथ ही इसपर प्रशासन अगर ध्यान नही देता तो युवक काँग्रेस तीव्र आंदोलन करेगी एैसी सुचना दी गयी.इस मौके पर पूर्व कॉंंग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती, पर्यवरण कॉंंग्रेस अध्यक्ष अमर राहुल,आदिल पठान, अजय रहागंडाले,राधिका अग्रवाल, आकृति सिंगल,शिखर जैन, श्रिया अग्रवाल,अनुष्का चित्तरका आदि उपस्थित थे.