गोंदिया- गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गोंदिया शहर में गोंदिया जिला विद्यार्थी कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली एनएसयूआई गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला के नेतृत्व में निकाली गई।
यह रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक में ध्वजारोहण के बाद रवाना हुईं जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस सरदार पटेल चौक पर समाप्त हुई। इस रैली में युवा बाइक पर तिरंगा लिए शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के गीतों से पूरा शहर गूंज उठा। वही रैली में भारत माता के जयकारे लगाए गए।
बाइक रैली में प्रमुख रूप से नीलम हलमारे, जितेश राणे, मनीष चौहान, कृष्णा भिभर, साकेत पांडे, अमान रोघातिया , जुनैद पठान, मंथन नंदेश्वर, सुमित शेंड, अनीश सोलंकी, परवेज तिगाला, सुयश मेश्राम, एलोडन मोहंती, हर्ष ग्वालवंशी , सुमीत महाजन ,प्रणीत शेंडे ,अविनाश सोनवाने ,जाकिर खान , फजल खान ,सागर थावरानी ,आकाश यादव सहित अन्य युवा अधिक संख्या में शामिल हुए।