गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन सभा

0
13

गोंदिया::- गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की आवश्यक सभा दिनांक 14/2/24 को होटल रॉयल ऑर्चिट, तिरोडा रोड़, गोंदिया में अखिलेश सेठ अध्यक्ष गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें फूड ऑफिस एवम लेबर कमिश्नर विभाग द्वारा अनेक नियमों की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई. और शासकीय विभागों के आधिकारी एवं कर्मचारी से व्यवस्थित समन्वय स्थापित किए जाए. इसीलिए जल्द ही सभी विभागों के आधिकारी से मिल कर एक निवेदन दिया जाय ऐसी चर्चा हुई. और 27 फरवरी को गोंदिया के कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु रेस्टोरेंट एशो द्वारा गोंदिया आयडियल गायन स्पर्धा रखी जाएगी. उस स्पर्धा को श्याम बघेले एवम कु आंचल बघेले संचालन करेंगे. स्पर्धा के फॉर्म होटल पेसिफिक, गम्मत जम्मत , दिल्ली होटल, महाराजा ढाबा में उपलब्ध रहेंगे.सभा में अध्यक्ष अखिलेश सेठ ने एशो की नई कार्यकारिणी घोषित किए जिसमें मार्गदर्शक राजेश चावड़ा, पैसेफिक, मनिश अग्रवाल सागरिका, राजन शिवहरे एपी, आहार, उपाध्यक्ष रघुवीर जड़ेजा कॉफी हाउस, अंकित पटेल ग्रैंड सीता, सचिव राजेश अग्रवाल दिल्ली, सह सचिव रब्बू जैन जैन भोजनालय, राहुल वंजारी महक बिरयानी, कोषाध्यक्ष लक्की सिंग भाटिय़ा गम्मत जम्मत्त, सदस्यों में गोपाल अग्रवाल शिवाला, राजा जायसवाल आर जे डाइं इन, गुलशन यादव उत्तम सावजी, नीरज रंगलानि, टशक चौरसिया, स्वप्निल गोडे, अनुज जायसवाल.. सभा का संचालन राजेश अग्रवाल ने किया.