गोंदिया-ॲमेच्यूर जुडो असोशिएशन, गोंदिया राजा भोज कॉलोनी रिंग रोड गोंदिया स्थित न्यू जूडो हाल में जूडो खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा ली गई। लेने के लिए परीक्षा लेने के लिए अमरावती से अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक, महाराष्ट्र तथा भारतीय जूडो संघटन के तांत्रिक प्रमुख डॉ. सतीश पहाडे और सहयोगी पंच तथा प्रशिक्षक क्रांती रोकडे इन्हें आमंत्रित किया गया था। डॉ सतीश पहाड़े द्वारा द्वारा गोंदिया में बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा ली गई। . परीक्षा में मुख्य रूप से रोलिंग एक्सरसाइज, उकेमी , कुजुशी, कुमीकाता , सिनताई , शिझनताई टर्मिनोलॉजी, जूडो खेल का इतिहास, ताची वाजा टेक्निक्स , नेवाजा टेक्निक्स की प्रेक्टिकल तथा लेखी परीक्षा ली गई। ऐसे ही चंद्रपूर से संतोष कडपेवाले , व सागर कडपेवाले और खिलाड़ी प्रामुख रूप से प्रशिक्षण के उपस्थित थे । पहाडेने बेसिक से ऍडव्हान्स तक टेक्निकली प्रशिक्षण दिले. बारीक की पॉईंट निदर्शन में लाकर दिए। जूडो खेल विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया । परीक्षा तथा प्रशिक्षण कैंप के समापन पर गोंदिया जिल्हे के सचिव राजेश गायधने आभार मानते हुए मनोगत व्यक्त किया की, हाल ही में नागपूर आयोजित भव्य सुवर्ण महोत्सवी स्पर्धा के बाद भी रेस्ट न करते हूऐ गोंदिया में आकर पूरे दिन प्रशिक्षण व दुसरे दिन परीक्षा ली। निम्नलिखित खिलाड़ियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफल तरीके से बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा मे सहभागी होकर परीक्षा उत्तीर्ण की इन खिलाड़ियों मेंखुशबू फरकुंडे, कीर्ति चौहान, शसी चौहान , उज्जवल फरकुंडे, जयनित राऊत, देव गायधने , ईशान कटरे, आकाश खंडेलवाल, प्रशांत हरिनखेडे, सत्यम नागपुरे आदि ने येलो बेल्ट तथा जीनत पठान, दिशा खरे ने ग्रीन बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।सफल खिलाड़ियों ने अपने जीत का श्रेय अपने माता-पिता तथा गोंदिया जिले के सचिव व मुख्य जूडोप्रशिक्षक राजेश गायधने को दिया।
उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को जिला संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार मेंढे उपाध्यक्ष विजय मेंढे महासचिव राजेश गायधने कोषाध्यक्ष देवेंद्र पारधी, सहसचिव ज्योति गायधने , विकास डोंगरे, शुभांगी ठाकरे , टिकेंद्र हेमने, महेंद्र कोरे, कल्पना रिवायत, कमल जायसवाल आदि सदस्यों ने उज्जवल भविष्य के लिए स्वागत सत्कार कर शुभकामनाएं दी।