गोंदिया- रयतेचा राजा, आराध्य दैवत, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की पावन जयंती गोंदिया शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भवन, रेलटोली कार्यालय में उत्साह के साथ मनाई गई। साथ ही सूर्याटोला (गोंदिया) स्थित श्री छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया l
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा की, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक श्री छत्रपती शिवाजी महाराज के आदर्शो पर चलना ही हमारा लक्ष होना चाहिए।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र जैन, नानू मुदलियार, केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, विनीत सहारे, खालिद पठान, कान्हा यादव, हरि आसवानी, राजेश दवे, नागों सरकार, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, राज शुक्ला, तुषार उके, दिलप्रीत होरा, नंदू उके, कारण टेकाम, नितिन टेंभरे, धृराज ठाकरे, टी एम पटले, सजद राउत, कपिल बावनथड़े, पुराण उके, हरबक्ष गुरनानी, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, शरभ मिश्रा, अर्पित मेश्राम, आकाश नागपूरे, श्रेयष खोब्रागडे, दिलीप डोंगरे,शुभम, राज माने, वामन गेडाम, ज्ञानीराम बारबूड़े, संजय राउत, गणपत बघेले, पी आर गौतम, गोवर्धन बारबूढ़े, सोहनलाल गौतम, कृश्णा बघेले, धनलाल गौतम, माधोराव राहंगडाले, किशन बढ़ाई, नेतराम गौतम, शुभम गाते, भूमेश्वर गुडिकर, अमन घोडीचार, रितेश कटाने, अंशुल खोब्रागडे, पिंटू गौतम, ताराचंद लांजेवार, जितेंद्र चौधरी, प्रणय चौरे, करण कोल्हटकर, शशांक खापेकर, अनुराग बोरकर, राकेश नागदेव, मोंटू सुखदेवे, रवि गौतम, प्रज्वल चौहान, रजत चौहान, विक्रांत शेंडे, गोल्डी मेश्राम सहित बहुसंख्या में पक्ष पदाधिकारी व् नागरिक उपस्थित थे।