चारों और हर हर महादेव के जयघोष।
रावनवाडी गोदिया-पंचमुखी शिवधाम नागरा में मध्य रात्रि से हि भक्तजन बडी संख्या में भोलेनाथ भगवान के दर्शन हेतु कतार में नजर आऐ वहां रावनवाडी मुरपार में भी शिव भक्त शिवलिंग कि पुजा अर्चना हर हर महादेव का जयघोष करते नजर आऐ।
गोंदिया तहसील के प्राचीन पंचमुखी नागरा शिव मंदिर में रात 12 बजे से हि शिव आराधना करने कतार बंध नजर आऐ और मध्य रात्रि से हि भोलेनाथ का जयघोष करते रहे भक्तजनों को पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन करने घंटों रहा देखने पड़ा लेकिन शिवभक्त शांति रूप से खड़े रहकर अपनी बारी कि रहा देखते रहे। राज्यसभा प्रफुल्ल पटेल भी नागरा धाम पहुंचकर पुजा अर्चना कि। प्राचीन शिव मंदिर नागरा में जिले के साथ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के भक्त भी शिवरात्रि मे पहुंचते हैं और नागरा में आयोजित मेले का आनंद लेते हैं।नागरा धाम में शिवरात्रि मे मेंला का भी आयोजन किया जाता है जिस वजह से भक्तजन भोलेनाथ कि आराधना कर परिवार के साथ पुर दिन रहकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में सामिल होते हैं। शिवरात्रि के दिन नागरा मंदिर में मध्यरात्रि से पुरे दिन पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन हेतु भक्तों कि लबी कतार लगी रहती है।रावनवाडी मुरपार के शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान सुबह से हि शुरू थेऔर शिवभक्त बडी संख्या में मंदिरों में आ रहे थे। तथा मध्य प्रदेश सिमा के बाघ नदी तट के माहदेव घाट पर भी शिवरात्रि पर मेला लगता है वह भी नागरिक बड़ी संख्या में आते हैं यह सिलसिला पुरे दिन तक चलता रहा।रावनवाडी पुलिस ने मंदिर और यातायात सुचारू रहे इस लिऐ रावनवाडी बालाघाट मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था।
शिवालयों में मध्य रात्रि से भक्तों का ताता।
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा