SSC परीक्षा में गुजराती शाला का 100% परिणाम

0
34

गोंदिया:श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नेशनल हाईस्कूल का SSC मार्च 2024 परीक्षा का परिणाम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उल्लेखनीय रहा हैं।शाला से अंग्रेजी मीडियम से कुल 98 विद्यार्थी परिक्षा में सहभागी हुए, सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

सेमी इंग्लिश मीडियम से कुल 172 विद्यार्थी सहभागी हुए तथा सभी उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार कुल 271 विद्यार्थी परिक्षा में सहभागी हुए तथा 100% उज्ज्वल परीक्षा परिणाम लाकर शाला का नाम रोशन किया।शाला से कुल 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 113 विद्यार्थी 75% से अधिक अंक लेकर प्राविण्य श्रेणी में रहे। 83 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 50 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 4 विद्यार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

ऋषिकेश चिखलोंडे 95.40% अंक प्राप्त कर शाला से प्रथम स्थान पर रहे। कु. मुस्कान चौरसिया 94.40% अंकों के साथ द्वितीय तथा 93.60% अंकों के साथ कु. फिज़ा कटरे तृतीय स्थान पर रहे।उपरोक्त अंक विद्यार्थियों द्वारा केवल परीक्षा में प्राप्त गुण हैं तथा इनमें क्रीड़ा, संगीत, कला, आदि के गुण नहीं मिलाए गए हैं।

इस गौरवशाली सफलता पर संस्था अध्यक्ष  प्रफुलभाई पटेल, वर्षाबेन पटेल, उपाध्यक्ष जयेशभाई पटेल, सचिव अजयभाई वडेरा, सहसचिव द्वय  विजयकुमार जोशी, चंद्रेशभाई माधवानी, संस्था के समस्त पदाधिकारीगण, मुख्याध्यापिका रिजवाना अहमद, पर्यवेक्षक अरविन्द पाटील, सभी शिक्षकवृंद एवं कर्मचारीगणों ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाइयां देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।