केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 लाख 24 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 5 लाख 85 हजार से अधिक वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सीपीआई प्रत्याशी ऐजी राजा को 2 लाख 61 हजार वोट ही मिले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी के सुरेंद्रन तीसरे नंबर पर है। 1980 में कोझिकोड और कन्नूर जिले से अलग कर बनाया गया। वायनाड में कलपेट्टा, मननतवडी और सुल्तान बतेरी नगरीय कस्बे हैं। 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को 706,367 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे स्थान पर माकपा के पीपी सुनीर को 274,597 मत मिले थे। 2014 में कांग्रेस के एमआई शनावास जीते थे। शनावास को 377,035 वोट मिले थे।
वायनाड सीट से काँग्रेस 2009 से विजयी रही है। 2009 में पार्टी का वोट प्रतिशत 49.9, 2014 में 41.2 और 2019 के आम चुनाव में 64.7 रहा है। वायनाड में मुस्लिम 40 प्रतिशत, ईसादी 20 प्रतिशत और हिंदू आबादी 40 प्रतिशत है।वायनाड सीट पर बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के.सुरेंद्रन को उतारा है। सुरेंद्रन तीन लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तीनों में हार गए थे। विधानसभा चुनाव में पांच बार भाग्य आजमाया और हर बार हार का स्वाद चखना पड़ा। सीपीआई की प्रत्याशी एनी राजा त्रिकोणीय मुकाबले में छाप छोड़ सकती हैं।